Newsclick Case :मुख्य बिंदु:
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के फाउंडर प्रवीण पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.
- स्पेशल सेल ने दोनों पर चीन का प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए पैसे मिलने और भारत की उत्तरी सीमाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं.
- पुलिस का कहना है कि पुरकायस्थ और उसके सहयोगियों ने विदेशी फंडिंग की हेराफेरी कर किसान आंदोलन को लंबा खींचने और भारत सरकार को बदनाम करने की साजिश रची थी.
विस्तार:
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को न्यूजक्लिक (Newsclick Case) के प्रवीण पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
स्पेशल सेल ने दोनों पर चीन का प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए पैसे मिलने और भारत की उत्तरी सीमाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि पुरकायस्थ और उसके सहयोगियों ने विदेशी फंडिंग की हेराफेरी कर किसान आंदोलन को लंबा खींचने और भारत सरकार को बदनाम करने की साजिश रची थी.
पुलिस के मुताबिक, पुरकायस्थ, नेविल रॉय सिंघम और सिंघम की शंघाई स्थित कंपनी के चीनी कर्मचारियों के बीच मेल पर बातचीत होती थी. ये इनके अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाने के इरादे को उजागर करता है.
पुलिस का कहना है कि पुरकायस्थ और उसके सहयोगियों ने अवैध विदेशी फंडिंग के जरिए किसान आंदोलन को लंबा खींचकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और नष्ट करने की साजिश रची.
इसके अलावा, पुलिस ने ये भी कहा कि कोविड महामारी के रोकने के भारत सरकार के प्रयासों को बदनाम करने के लिए एक झूठी कहानी गढ़ी गई.
Newsclick Case : पुरकायस्थ और उसके सहयोगियों पर यूएपीए की धरा लगी
पुलिस ने पुरकायस्थ और उसके सहयोगियों पर यूएपीए की धारा-16, 17, 18 और 22C के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही एफआईआर में आईपीसी की धारा-153A (दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 120B (आपराधिक साजिश) भी लगाई गई है.
ED ने की छापेमारी
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी फंडिंग के सोर्सेस की जांच के लिए न्यूजक्लिक के परिसरों पर छापेमारी की थी.
पुरकायस्थ और चक्रवर्ती के वकील ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि दोनों को फंसाया जा रहा है.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे.