NIA Raid In Gaya: बिहार के गया मे JDU की पूर्व MLC मनोरमा देवी पर कसा NIA का शिकंजा, गया आवास पर छापा

WhatsApp Image 2024 09 19 at 11.26.37 AM

NIA Raid In Gaya: बिहार के गया में एनआईए जेडीयू नेता मनोरमा देवी के आवास पर का छापा पड़ा है, दरअसल रेड अभी भी जारी है. हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन दर्जन भर की संख्या में पहुंचे सुरक्षा बलों ने मनोरमा देवी के आवास को घेर रखा है, वही घर के अंदर पदाधिकारी पूछताछ में जुटे हैं.

NIA Raid In Gaya

बताया जाता है कि एनआईए के पास सूचना आई थी. जिसके बाद एनआईए की टीम छापेमारी करने आई है. किस तरह का कनेक्शन जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के संबंध में एनआईए को प्राप्त हुआ है, इसके संबंध में अभी कोई कुछ खुलकर नहीं बता रहा है. जानकारी के अनुसार सुबह से ही एनआईए के टीम यहां पहुंची और छापेमारी हो रही है.

मनोरमा देवी के घर पर पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर ही रोक दिया जा रहा है. आवास को पूरी तरह से घेराबंदी कर कार्रवाई हो रही है. वैसे नक्सली कनेक्शन की कुछ सूचना के बाद एनआईए की छापेमारी की जानकारी सोर्स बता रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है. अधिकारी फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं.

रिपोर्ट-सुरेश निखार

Exit mobile version