Nitish Kumar Remarks: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में महिलाओं का जिक्र कर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस बयान की निंदा करते हुए कहा है कि यह बयान भद्दे मजाक की तरह है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नीतीश जी का बयान महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि नीतीश कुमार अभी भी सदन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, सीएम कहते रहे पर वहां बैठ कर उनकी पार्टी के नेता हंसते रहे। (Nitish Kumar Remarks) उनके डॉयलॉग सी ग्रेड फिल्म की तरह थे। मेरा सवाल है कि सदन में महिलाओं ने उसी समय ये आवाज क्यों नहीं उठाई। हम स्पीकर से मांग करते हैं कि उन बयानों को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए।
Nitish Kumar Remarks: नीतीश कुमार ने मांगी माफी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिए गए अपने बयानों को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी कोई बात गलत थी तो मैं माफी मांगता हूं, जो लोग मेरी निंदा कर रहे है उनकी मैं अभिनंदन करता हूं। (Nitish Kumar Remarks) बिहार में हमने बड़ा काम किया है, लेकिन हम महिलाओं के उत्थान के लिये काम कर रहे हैं।’ उसके बाद विधानसभा के अंदर गये सीएम ने कहा, मैं मेरे बयानों को वापस लेता हूं। मैंने जो कहा है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि ‘इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं। विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी महिला की गरिमा और सम्मान का अपमान है।’
नीतीश कुमार के बयान पर कांग्रेस, भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने भी निंदा की है। कांग्रेस ने कहा है कि नीतीश कुमार का बयान महिलाओं का अपमान है। भाजपा ने कहा है कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठता है।
नीतीश कुमार के बयान से बिहार में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर सवाल उठ रहे हैं। इस बयान से महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों में भी आक्रोश है।