Noida News: नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी में सोमवार सुबह कार में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी में एक कार में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर विभाग को बुलाया। फायर विभाग की मदद से आग को बुझा दिया गया। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अंदर बैठे दो व्यक्ति झुलस चुके थे।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। लेकिन, अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, शवों की उम्र करीब 30-35 साल के बीच लग रही है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Noida News: कारण अभी अज्ञात
कार में आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट या फिर कोई अन्य कारण हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।