Alia Bhatt Birthday: बॉलीवुड सुपर टैलेंटिड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज यानि 15 मार्च को 32 साल की हो चुकी हैं. एक्ट्रेस के इस स्पेशल दिन पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की सास नीतू कपूर ने भी उनकी साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की. (Alia Bhatt Birthday) वहीं ननद करीना कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी भाभी आलिया पर खुलकर प्यार लुटाया.
Alia Bhatt Birthday: सास नीतू ने लुटाया बहू आलिया भट्ट पर प्यार
आलिया भट्ट की सास और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाडली बहू के साथ एक फोटो शेयर की है. (Alia Bhatt Birthday) इस फोटो में दोनों ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आई. फोटो शेयर कर नीतू कपूर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी दोस्त, ये फोटो खास है, क्योंकि हमारी पहली तस्वीर है. हमेशा खुश रहो, बहुत बहुत बहुत सारा प्यार’

करीना ने आलिया के बर्थडे पर शेयर की क्यूट फोटोज
वहीं आलिया भट्ट की ननद और बॉलीवुड डीवा करीना कपूर ने भी एक्ट्रेस को स्पेशल अंदाज में बधाई दी. (Alia Bhatt Birthday) करीना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें करीना और आलिया ट्रेडिशनल लुक में नजर आई. आलिया ने अपनी ननद के कंधे पर सिर रखा और हंसते हुए कैमरा के लिए पोज दे रही हैं. फोटो शेयर कर करीना ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी फेवरेट गर्ल. सुपरस्टार लव यू.’

करीना कपूर के अलावा एक्ट्रेस की ननद रिद्धिमा ने भी अपनी भाभी के लिए एक खास पोस्ट शेयर की हैं. जिसमें आलिया रिद्धिमा और नीतू कपूर के साथ सेल्फी लेती दिखी. (Alia Bhatt Birthday) इसे शेयर करते हुए रणबीर कपूर की बहन ने लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे डार्लिंग आलिया. लव यू.’

इनके अलावा आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट ने भी एक्ट्रेस के लिए एक पोस्ट शेयर की हैं. पूजा ने एक फोटो फैंस को दिखाई. जिसमें छोटी सी आलिया उनकी गोद में बैठी हुई बेहद क्यूट लग रही है. ये फोटो शेयर करते हुए पूजा ने लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे आलिया, आप हमेशा बच्चों जैसी और सच्ची रहें..’