Pakistan Train Blast: पाकिस्तान में आतंकी हमलों का सिलसिला अब जल्दी रुकने वाला नहीं है। (Pakistan Train Blast) बलोचिस्तान के बाद अब सिंध प्रांत में भी जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। बीते मंगलवार सुबह जैकबाबाद के मवेशी बाजार के पास रेलवे ट्रैक पर बड़ा धमाका हुआ, जिससे जाफर एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी यात्री की जान नहीं गई।

Pakistan Train Blast: घटना की जांच शुरू
धमाके के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ये हादसा एक आतंकी साजिश माना जा रहा है। जांच की जा रही है कि धमाके में IED का उपयोग किया गया या कोई और विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल की गई।
Also Read –Donald Trump India Visit: रूठे ‘दोस्त’ को मनाने भारते आएंगे ट्रंप! पीएम मोदी को कनाडा से वापसी में बुलाया US, ‘इनकार’ पर की बड़ी घोषणा
गौरतलब है कि इससे पहले 11 मार्च 2025 को इसी जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। उस हमले में लगभग 21 यात्रियों और 4 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। (Pakistan Train Blast) हमलावरों ने पहले इंजन के नीचे विस्फोट कर ट्रेन को रोका और फिर यात्रियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया था। उस दौरान की घटना को BLA ने ‘ऑपरेशन दरा-ए-बोलन 2.0’ नाम दिया था।
धमाके के पीछे कौन?
हालांकि इस बार जैकबाबाद में हुए धमाके की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को BLA की पुरानी रणनीति बता रही हैं। (Pakistan Train Blast) विश्लेषकों के मुताबिक, यह हमला पिछली घटना की ‘गूंज’ हो सकता है और एक बार फिर पाकिस्तान के रेलवे नेटवर्क को टारगेट किया गया है।
Also Read –India-Canada Relations: मोदी-कार्नी की बड़ी मुलाकात, टूटी दूरियाँ, फिर से जुड़ेगा भरोसा!
इसके अलावा बता दे, यह घटना बलोचिस्तान के बाहर, सिंध में हुई है, इसलिए इसमें किसी अन्य आतंकी संगठन की भूमिका की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है और पूरे इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
बता दे, इस हमले ने पाकिस्तान में रेलवे की सुरक्षा पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ही ट्रेन को बार-बार निशाना बनाया जाना यह इस बात का संकेत दे रहा है कि आतंकी संगठनों का उद्देश्य न सिर्फ दहशत फैलाना है बल्कि राज्य की संवेदनशील व्यवस्थाओं को सीधे चुनौती देना भी है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान सरकार और सेना इस बढ़ते खतरे से कैसे निपटती है।