Partho Ghosh Death: साल 2025 सिनेमा जगत के लिए अच्छा नहीं साबित हो रहा है, पहले मुकुल देव, फिर रोनाे मुखर्जी और अब एक और फिल्ममेकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, जी हां! बॉलीवुड की गलियारों से बेहद दुखद खबर सामने आ रही, दरअसल जाने माने निर्देशक पार्थो घोष ने 75 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। (Partho Ghosh Death) बताया जा रहा है किदिल का दौरा पड़ने की वजह से निर्देशक पार्थो घोष का निधन हुआ। पार्थो घोष के निधन से बॉलीवुड जगत में मातम छा गया है।

Partho Ghosh Death: पार्थो घोष का निधन
जाने माने निर्देशक पार्थो घोष 9 जून को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चल दिए। निर्देशक के निधन की पुष्टि अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने की, अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने पार्थो घोष के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, “शब्दों से परे दुखी हूं। हमने एक महान प्रतिभा, दूरदर्शी निर्देशक और दयालु आत्मा को खो दिया है। (Partho Ghosh Death) पार्थो दा, आपकी बनाई फिल्मों का जादू हमेशा याद रखा जाएगा।” ऋतुपर्णा द्वारा दी गई इस खबर सुन बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पार्थो घोष एक ऐसे निर्देशक थे, जिनकी कुछ फिल्मों को आज भी दर्शक उसी भाव से देखते हैं, उन्होंने सिनेमा जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
ये भी पढ़े- बेवफा निकली सोनम! प्रेमी संग रची साजिश, पति राजा की कराई हत्या,17 दिन बाद खुद फोन कर सुनाई सच्चाई
पार्थो घोष फिल्मी करियर
पार्थो घोष को कुछ बेहतरीन फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी, इसके बाद उन्होंने “100 डेज” फिल्म से निर्देशन में अपना कदम रखा, जो 1991 में रिलीज हुई थी। (Partho Ghosh Death) इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिर 1992 में उनकी फिल्म गीत आई थी। इसके बाद उन्होंने दलाल, तीसरा कौन, अग्नि साक्षी, जीवन युद्ध, कौन सच्चा कौन झूठा, मसीहा, सूर्या जैसी कई फिल्मों निर्देशित की। उनकी आखिरी फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम “मौसम इकरार के दो पल प्यार के” था, इस फिल्म में मुकेश जे भारती, मदालसा शर्मा और अविनाश वधावन लीड रोल में थे। बताते चलें कि पार्थो घोष कुछ हिंदी और बंगाली टीवी शोज भी निर्देशित कर चुके थे।
ये भी पढ़े- ट्रंप के खिलाफ भड़का अमेरिका, प्रदर्शन हुए उग्र, हालात संभालने उतरे नेशनल लीडर्स, जानिए पूरा मामला
पार्थों घोष की पत्नी
पार्थो घोष के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है, फैंस के साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पार्थो घोष के निधन पर सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर रहें हैं, पार्थों जैसे होनहार फिल्ममेकर के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। बता दें कि पार्थो मुंबई के मड आइलैंड इलाके में रहते थे, वे अपने पीछे अपनी पत्नी गौरी घोष को छोड़ गए हैं।