Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत सुवंसा में एक बसपा नेता ने सभासद को चेयरमैन के आवास पर अपमानित कर दिया। आरोप है कि बसपा नेता ने सभासद को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
घटना आज सुबह 10 बजे की है। सभासद प्रमोद रावत किसी जनहित कार्य के लिए चेयरमैन के आवास पर गए थे। (Pratapgarh) बसपा नेता उदय राज गौतम जो कि चेयरमैन के पास पहले से ही मौजूद थे, सभासद प्रमोद रावत और चेयरमैन से बात चल ही रही थी, तभी बसपा नेता ने सभासद को गाली देना शुरू कर दिया।
Pratapgarh: जान से मारने की धमकी दी
सभासद ने गाली का विरोध किया तो बसपा नेता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से नगर पंचायत के सभी सभासद आक्रोशित हो गए। पीड़ित सभासद के साथ सभी सभासदों ने थाने पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।