Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश कफील के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। वहीं, मुठभेड़ के दौरान बदमाश का दूसरा साथी फरार हो गया। बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है।
Pratapgarh News: गोली लगने से लुटेरे गैंग का सरगना घायल
जानकारी के मुताबिक पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजराही नहर के पुलिया के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो, बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश कफील के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है।
Pratapgarh News: अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश कफील पर डकैती, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के 12 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश लूटेरों के गैंग का सरगना है। उसके साथी की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। एसपी सतपाल अंतिम के निर्देश पर पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर अपराधी और पुलिस के बीच में ये तीसरी मुठभेड़ हुई है। इससे पहले भी पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था।