Prayagraj: प्रयागराज। झोलाछाप डॉक्टरों पर होती रहेगी कार्रवाई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कही- ऐसी गलती करने वाले को नहीं छोड़ा जाएगा और यह कार्रवाई होती रहेगी। कार्रवाई के दौरान टीम के अधिकारियों ने बताया कि विगत कई दिनों से ऐसी गोपनीय सूचना प्राप्त हो रही थी कि मेजा रोड पर स्थित सहारा डायग्नोस्टिक सेंटर पर चिकित्सक के द्वारा अल्ट्रासाउण्ड न करके उनके स्थान पर डाॅ बंगाली द्वारा किया जा रहा है। (Prayagraj) विभाग द्वारा उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में आज दिनांक 13.09.2024 को एक टीम द्वारा गोपनीय तरीके से छापा मारा गया तो शिकायत की पुष्टि हुई।
Prayagraj

अल्ट्रासाउण्ड सेंटर में उल्लिखित चिकित्सक मौके पर नहीं थे, अल्ट्रासाउण्ड मशीन खुला मिला तथा बंगाली डाक्टर की उपस्थिति पायी गयी। उक्त के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से उनके द्वारा संचालित सहारा डायग्नोस्टिक, मेजा रोड को सील कर दिया गया। उसके पश्चात टीम द्वारा मेजा रोड, कोहराड़ घाट रोड स्थित गौरी देवी हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पंजीकरण प्रपत्र में उल्लिखित कोई भी चिकित्सक मौके पर नहीं मिला। जबकि 5 मरीज एडमिट थे। (Prayagraj) जिसमें कविता पत्नी मणिशंकर के पेट का ऑपरेशन हुआ था। सावित्री पत्नी राजेन्द्र को सीने पर फोड़ा, अंजनी पत्नी अजय कुमार का सीजर हुआ था वहीं लक्ष्मी पुत्री रामसागर उल्टी दस्त से परेशान थी, सुशीला पत्नी बिहारीलाल का पथरी का ऑपरेशन पर इनके उचित देखभाल हेतु कोई आकस्मिक चिकित्सक नहीं था। मौके पर बायोमेडिकल वेस्ट का समुचित प्रबन्धन भी नहीं था, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अग्निशमन विभाग का एन०ओ०सी० भी नहीं पाया गया। उक्त के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से गौरी देवी हास्पिटल के पंजीकरण को निलम्बित करते हुए सील कर दिया गया।