Prayagraj
Prayagraj: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही हमारा उद्देश्य आज दिनांक 12.09.2024 को विकास खण्ड मेजा, प्रयागराज में सत्र 2024-25 हेतु प्रस्तावित एफ0एल0एन0 प्रशिक्षण’ का समापन हुआ। यह प्रशिक्षण दिनांक 12.08.2024 से प्रारम्भ होकर कुल 6 चक्रो के 12 बैचों से होकर आज दिनांक 12.09.2024 को संपन्न हुआ। (Prayagraj) इन 12 बैचों में सभी कुल 605 शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें कक्षा 1-5 में भाषा और गणित के शिक्षण कक्षा 1-5 की सत्र 2024-25 की शिक्षक संदर्शिका और NCERT आधारित नवीन पाठ्यपुस्तकों क्रमशः सारंगी, आनंदमय गणित तथा अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक मृदंग पर समझ विकसित की गयी। प्रत्येक बैच में शिक्षकों को अंत में निपुण शपथ दिलाया गया।खंड शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश सिंह ने कहा प्रशिक्षण का मूल आधार बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा और विद्यालय को निपुण बनाने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के संबंध में है। (Prayagraj) एक ही उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से है ।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री मनीष तिवारी ने सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु आभार और धन्यवाद प्रकट किया।
आज प्रशिक्षण के अंतिम दिवस बी0आर0सी0 वरिष्ठ लिपिक रोहित त्रिपाठी एवम् समस्त स्टाफ द्वारा सभी सन्दर्भदाताओं का आभार एवम् सभी सन्दर्भदाताओं को अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। अंत में अध्यक्ष जी द्वारा समस्त Arp,बी आर सी स्टाफ एवम् शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए ,समापन किया गया।