Prayagraj: जनपद प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के भभौंरा चंदापुर निवासी प्राणनाथ सिंह 19 अगस्त सुबह 7:00 बजे घर से दवा लेने प्रयागराज निकले थे सुबह से शाम हो गया लेकिन घर से दवा लेने गए प्राणनाथ घर नहीं पहुंचे घर नहीं पहुंचने पर घर वालों ने आसपास दूर दरार के रिश्तेदारों से पूछताछ किया लेकिन किसी प्रकार का पता नहीं चल पाया भभौरा निवासी प्राणनाथ सिंह को गायब हुए तकरीबन 25 दिन हो गए आज तक किसी प्रकार का सुराग नहीं लग पाया आखिर कहे तो गए कहां परिवार को डर है कहीं किसी प्रकार का अनहोनी ना हो जाए जानकारी देने वाले को पीड़ित परिवार ने उचित इनाम देने का किया घोषणा
हुलिया… लंबाई 5 फुट 2 इंच चेहरा…चेहरा गोला.. रंग गोरा आंख नाक औषध पहनावा.. गुलाबी रंग का शर्ट और हल्का हरा पेंट और साथ में ब्लैक कलर का बैग.
संपर्क सूत्र नंबर 9083282169…9935705172