Puja Banerjee: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागिन महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है और व्रत के सभी नियमों का भी पालन करती हैं. वहीं बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की तमाम हसीनाओं ने भी अपने करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इन एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर भी अपने करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. हालांकि टीवी की एक एक्ट्रेस करवाचौथ की वीडियो शेयर कर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं और लोग उन पर करवा चौथ के त्योहार का मजाक उड़ाने के लिए भड़क रहे हैं.
Puja Banerjee: क्यों ट्रोल हो रही हैं पूजा बनर्जी
दरअसल ये एक्ट्रेस कोई और नहीं टीवी की पार्वती यानी पूजा बनर्जी हैं. (Puja Banerjee) पूजा बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अराउंट पर एक वीडियो शेयर कर दिखाया है कि उन्होंने करवा चौथ की पूजा कैसे की थी? एक्ट्रेस के पूजा करने के तरीके को देखकर नेटिजन्स एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल करवा चौथ के दिन एक्ट्रेस कहीं जा रही थीं और फिर बीच रास्ते में उन्होंने करवाचौथ की पूजा की.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूजा एक चाय की टपरी वाले से चाय की छन्नी मांगती हैं. (Puja Banerjee) इसके बाद वे लाइटर से दीया जलाती हुई दिखती हैं. फिर वे चाय की छन्नी और लाइटर से चांद की पूजा करती दिखती हैं फिर वे करवा की बजाय खरीदी हुई बोतल से चांद को अर्घ्य देती हुई नजर आती हैं. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ पूजा ने कैप्शन में पति के लिए लिखा, “मैं जहां भी रहूं मेरा प्यार तुम्हारे लिए हमेशा है, मेरी उम्र भी तुम्हे लग जाए.”
कुछ फैंस को पूजा का स्टाइल आ रहा पसंद
हालांकि कुछ फैंस को पूजा बनर्जी का करवा चौथ की पूजा का यूनिक स्टाइल बेहद पसंद आ रहा है. फैंस पूजा के अपने पति कुणाल के लिए प्यार की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. बता दें की टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल ने लॉकडाउन के दौरान साल 2020 में शादी की थी. पूजा शादी के पहले ही प्रेग्नेंट थी और उन्होंने कुछ महीनो बाद ही बेटे को जन्म दिया था. बाद में पूजा और कुणाल ने गोवा में डेस्टिनेंशन वेडिंग की थी.