Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पीर मोहम्मद के रूप में हुई है।
Raebareli: पुलिस टीम फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
प्राप्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष खीरों द्वारा मय पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। (Raebareli)पुलिस अधीक्षक रायबरेली,अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा मय पुलिस टीम फॉरेन्सिक टीम के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। वादिनी से प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-473/2023 धारा-376(3) भादवि व धारा-5/6 पॉक्सो अधि0 व धारा-3(2)V एससीएसटी अधि0 बनाम अभियुक्त पीर मोहम्मद पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 04 टीमें गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
इसी क्रम में आज दिनांक 06.11.2023 को एसओजी व खीरों,सरेनी, गुरुबक्शगंज तथा थाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पीर मोहम्मद को थाना क्षेत्र के लल्लाखेडा मौरावां रोड जंगल के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा व 01 अदद खोखा तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने और भागने के लिए पुलिस टीम पर फायर किया गया था जिसकी जबावी कार्यवाही/आत्मरर्क्षाथ फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है। पुलिस टीम का कोई भी सदस्य घायल नही हुआ है।
पकड़े गये अपराधी पीर मोहम्मद को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है।
पकडे गये अपराधी के पास से 01 अदद तमन्चा व 01अदद खोखा तथा 01अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।