Rajasthan: शिवगंज तहसील के देवली गांव के समीप जवाई नदी में शनिवार दोपहर को कुआं बनाते समय अचानक शुरू हुई बरसात के चलते नदी में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया। जिसके चलते उसमें तीन श्रमिक फंस गए, घटना की सूचना मिलते ही विधायक संयम लोढा मौके पर पहुंचे तथा राहत कार्य शुरू करवाया। अंधेरा होने के साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत कर हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। फंसे हुए मजदूर कुएं की पाल पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी का सहारा लिए हुए बैठे हैं।
जानकारी के अनुसार शिवगंज तहसील के देवली गांव के समीप जवाई नदी में कुआं बनाने का काम चल रहा था, इसी दौरान शाम को बरसात शुरू होने के साथ ही अचानक नदी में भी पानी का तेज बहाव शुरू हो गया, इसके चलते कुआँ बनाने का कार्य कर रहे एक महिला श्रमिक सहित तीन श्रमिक उसमें फंस गए, वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों से पहले ही मुख्यमंत्री के सलाहकार तथा विधायक संयम लोढ़ा को दे दी, वे तुरंत घटनास्थल पहुंचे तथा राहत कार्य शुरू करवाने के साथ उन्होंने उनके साथियों के साथ मौके पर मौजूद रहे।
शाम गहराने के साथ ही अंधेरा होने के कारण विधायक संयम लोढ़ा ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देते हुए नदी में फंसे लोगों की मदद के लिए हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाने की लिए कहा। उनसे बात करने के कुछ ही समय के पश्चात मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव कुलदीप रांका का कॉल उनके पास आया तथा उन्होंने पूरी घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री सलाहकार तथा विधायक संयम लोढ़ा ने बताया कि अंधेरा होने के कारण श्रमिकों के बचाव के लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था करवानी जरूरी है, हालांकि बचाव के लिए दूसरे प्रयास भी किया जा रहे हैं।
गौरतलब है कि जवाई बांध अपडेट गेट नंबर 2 वह 10 को तीन-तीन फीट और गेट नंबर 4 को 1 फीट खोला गया हैं, इसका पानी सीधा जवाई नदी में पहुंच रहा है।