Rajasthan Weather: माउंट आबू में -3 डिग्री सेल्सियस के साथ ठंड की तेजी जारी

Rajasthan Weather: माउंट आबू में पिछले दिनों की तरह ही शनिवार को भी तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया। -3 डिग्री तापमान के साथ ठंडी हवाएं चल रही है। सवेरे सूर्योदय होने तक धुंध का वातावरण बना रहा। माउंटआबू में इन दिनों सर्दी खुलकर अपने तेवर दिखला रही है। (Rajasthan Weather) सर्दी ज्यादा से ज्यादा गर्म लिबासों का उपयोग कर इससे बचाव का जतन कर रहे है।

Rajasthan Weather

नक्कीलेक, पॉलीग्राउंड के आसपास, अंबेडकर सर्किल, बस स्टैंड, अचलगढ एवं देलवाड़ा सहित शहर में जगह जगह लोग देर सवेर तक अलाव तापते देखे जा सकते है। (Rajasthan Weather) यहां खुले मैदानों, बाहर खंडे वाहनों जमी बर्फ वीकेंड सीजन में माउंटआबू घूमने आए पर्यटकों के खासा आकर्षण का केंद्र बनी है।

कोई पर्यटक इसे अविस्मरणीय बता रहा है तो कोई माउंटआबू की तुलना कश्मीर से कर रहा है। (Rajasthan Weather) पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने माउंटआबू के बारे में केवल सुना था लेकिन, विश्वास नहीं होता था कि यहां भी बर्फ गिरती है। लेकिन, अब हमारे सामने है। वाकई अद्भुत नजारा है। भले ही ठंड ज्यादा है लेकिन, यहां आकर लग रहा है वाकई माउंटआबू किसी जन्नत से कम नहीं है। वे यहां के वातावरण का खूब मजा ले रहे है।

ये भी पढ़े…Rajasthan News: गौमाता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं:- बांठिया

Exit mobile version