Rakhi Sawant Video: राखी सावंत इन दिनों फिर से सुर्खियों में आ चुकीं हैं, उनके एक से एक ऐसे वीडियोज सामने आ रहें हैं, जिसकी वजह से उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। राखी सावंत अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहीं हैं, अब उन्होंने फिर ऐसा बयान दे दिया है, कि एकबार फिर वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ चुकीं हैं। (Rakhi Sawant Video) जहां एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच वॉर चल रहा है, वहीं राखी सावंत कई पोस्ट पाकिस्तान के पक्ष में कर रहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें भारतीयों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है, वहीं अब तो उनका ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स भड़क उठे हैं, आइए बताते हैं कि राखी सावंत वीडियो में क्या कह रहीं हैं।

Rakhi Sawant Video: राखी सावंत का वीडियो वायरल
राखी सावंत ने थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में राखी सावंत ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि नेटीजेंस उनके ऊपर चढ़ बैठे हैं। दरअसल राखी सावंत वीडियो में कह रहीं हैं, “भारत में औरतों के लिए हर जगह-जगह पर मस्जिद होनी चाहिए, मस्जिद के बगल में फीमेल मस्जिद होनी चाहिए एकदम साफ सुथरा, ताकी औरतें नमाज पढ़ सकें। (Rakhi Sawant Video) मैं घर में ही नमाज पढ़ रहीं हूं, घर में ही सब कर रहीं हूं, लेकिन मैं उन लोगों के बारे में भी सोच रहीं हूं कि औरत के लिए भी मस्जिद हो तो सारी औरतें मिलकर सुकून से नमाज पढ़ सकें।”

राखी सावंत ने अपना ये वीडियो जैसे ही शेयर किया, इंटरनेट पर वायरल हो गया, राखी सावंत नेटीजेंस के निशाने पर आ चुकीं हैं, यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं। एक यूजर ने राखी सावंत की ट्रोल करते हुए लिखा, “राखी तू मार खाएगी।” दूसरे ने लिखा, “तुझे तेरे बाथरूम में भी मस्जिद बना लेना चाहिए। (Rakhi Sawant Video) ” तीसरे ने लिखा, “आप पाकिस्तान जाइए और साफ सुथरी जगह पर नमाज पढ़िए।” चौथे ने लिखा, “अरे तू पूरी की पूरी पागल है क्या।” एक अन्य ने लिखा, “अरे तू पाकिस्तान क्यों नहीं चली जाती।” इसी तरह यूजर्स राखी सावंत को खूब भला बुरा कह रहें हैं, ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि राखी को पाकिस्तान भेजो, ये कभी वापस नहीं आनी चाहिए।