Ramayana Movie: नितेश तिवारी अपनी मोस्ट चर्चित और मच अवेटेड फिल्म रामायण को लेकर काफी व्यस्त चल रहें है, जैसा कि आप जानते होंगे कि रामायण मूवी की शूटिंग की जा रही है, वहीं अब इसी बीच फिल्म से जुड़ी ऐसी दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जिसे सुन दर्शकों की उत्सुकता बढ़ने वाली है। जी हां! रामायण मूवी के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें सुपरस्टार यश नजर आ रहें हैं, बता दें कि यश रामायण मूवी में रावण के किरदार में दिखाईं देंगे। (Ramayana Movie) यश के साथ तस्वीर में हॉलीवुड के महान स्टंट डायरेक्टर नजर आ रहें हैं, जिससे साफ है कि नितेश तिवारी अपनी फिल्म रामायण में एक्शन सीन के लिए हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर की मदद ले रहें हैं, आइए विस्तार से बताते हैं।

Ramayana Movie: नितेश तिवारी ले रहें हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर की मदद
रामायण मूवी का क्रेज दर्शकों के बीच जबरदस्त देखने को मिल रहा है, दर्शकों को इस फिल्म से बहुत अधिक उम्मीदें हैं और उन्हें यह भी उम्मीद है कि नितेश तिवारी उन्हे निराश नहीं करेंगे। (Ramayana Movie) वहीं अब रामायण मूवी को लेकर जो ताजा अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक रावण के एक्शन सीन के लिए हॉलीवुड के स्टंट डायरेक्टर Guy Norris को बुलाया गया है।
सोशल मीडिया पर रामायण के सेट से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें यश के साथ Guy Norris नजर आ रहें हैं। Guy Norris अभिनेता यश से बात करते हुए उन्हें कुछ सीन समझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दर्शक यश के लुक को देख काफी इंप्रेस हो चुके हैं, जी हां! यश का बड़ी-बड़ी दाढ़ी-मूंछों वाला लुक देखते बन रहा है। यश के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।
रामायण मूवी स्टार कास्ट
नितेश तिवारी अपनी फिल्म रामायण को बहुत ही बड़े पैमाने पर बना रहें हैं, फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। (Ramayana Movie) अपनी इस फिल्म के लिए नितेश तिवारी ने बहुत ही बेहतरीन स्टार्स को कास्ट किया है, जी हां! इस फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, सनी देओल, लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह, अमिताभ बच्चन, रवि दुबे, जहांगीर खान जैसे कलाकार नजर आएंगे। रणबीर कपूर फिल्म में प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहें हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाएंगी, वहीं साउथ सुपरस्टार यश लंकापति रावण के किरदार में नजर आएंगे। रामायण मूवी की रिलीज डेट के बारे में बताए तो इसका पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा 2027 की दिवाली पर रिलीज किया जाएगा।