Ranchi Crime News: राजधानी रांची में भी पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं है। शनिवार को कांके इलाके में एक दारोगा की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी।
मृतक दारोगा स्पेशल ब्रांच में तैनात थे और उनका शव रिंग रोड से बरामद किया गया। (Ranchi Crime News) मृतक दारोगा की पहचान अनुपम कच्छप के रूप में हुई है। वह 2018 बैच के दारोगा थे।
Ranchi Crime News: संग्राम पुर से बरामद किया गया शव
शनिवार की सुबह उनका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे बोरेया रोड स्थित संग्राम पुर से बरामद किया गया। (Ranchi Crime News) उनके शरीर पर तीन गोली मारी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। रिम्स मे प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे व कांके विधायक समरी लाल साथ में थे। बाबूलाल मरांडी ने अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।
मृतक की पत्नी से मिल कर जानकारी ली और भरोसा दिया कि अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे। रिम्स मे आईजी, डीआईजी व एस एसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे।