RJD leader Alok Kumar Mehta: बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और राजद नेता आलोक कुमार मेहता की मुश्किलें बढ़ गई है. आय से अधिक संपति के मामले में ED ने उनके घर पर रेड की है. ED ने ये रेड लोन लेने के मामले में की है. ED की रेड 17 जगहों पर चल रही है.
जानकारी के अनुसार, ये मामला वैशाली कॉपरेटिव बैंक के लोन से जुड़ा हुआ है. ED ने ये कार्रवाई करोड़ों के लेन-देन के मामले को लेकर की है. ED की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम अलग-अलग ठिकानों पर अलग-अलग कागजातों की जांच में लगी हुई है. (RJD leader Alok Kumar Mehta) बैंक लोन से जुड़े इस मामले में करोड़ों के लेनदेन को लेकर जांच चल रही है.
RJD leader Alok Kumar Mehta: जानें कहां-कहां हो रही है रेड
सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 अलग-अलग ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है. (RJD leader Alok Kumar Mehta) जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम पटना और हाजीपुर में 9, कोलकाता में 5, वाराणसी में 4 और दिल्ली में 1 लोकेशन पर छापेमारी कर रही है. ED ने पटना में उनके सरकारी और निजी आवास पर भी छापेमारी की है. ED ने ये कार्रवाई वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में हुई 85 करोड़ रुपए की घपलेबाजी मामले को लेकर की है. RBI की रिपोर्ट के बाद इस मामले में हाजीपुर में 3 FIR दर्ज हुई थी.
उजियारपुर सीट से विधायक हैं आलोक मेहता
आलोक मेहता को तेजस्वी यादव के बेहद करीब माना जाता है. बिहार में महागठबंधन की सरकार के दौरान आलोक मेहता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे. RJD के अंदर कई महत्वपूर्ण निर्णयों में भी आलोक मेहता की भूमिका होती है. आलोक मेहता समस्तीपुर के उजियारपुर सीट से विधायक हैं.