Rohtak News: हरियाणा के रोहतक में नेशनल हाईवे 152डी पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। खड़े ट्रक से एक कार टकरा गई, हादसे में दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, भैयादूज पर बेटे को लेकर जींद में बेटियों के पास गए दंपती सहित तीन की नेशनल हाईवे 152 डी पर रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। (Rohtak News) कलानौर खंड के गांव गुढ़ान निवासी विजय (44) पत्नी सरिता (42) और बेटे दिग्विजय (11) के साथ वापस आ रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि गुढ़ान गांव निवासी विजय निगाना गांव में शिक्षक है। उसकी पत्नी सरिता तीन बच्चों बेटे दिग्विजय, बेटी प्राची और बेटी त्रिशांसी के साथ जींद में रहती है, क्योंकि तीनों बच्चे वहीं पढ़ते हैं। जबकि विजय अपने माता-पिता के साथ गुढ़ान गांव में रह रहा था।
दिवाली पर सरिता अपने बेटे दिग्विजय के साथ गुढ़ान आई थी। (Rohtak News) जबकि दोनों बेटी जींद ही थी। रविवार को भैयादूज पर विजय व सरिता बेटे दिग्विजय को बहनों के पास लेकर गए थे। ताकि दोनों बहन भाई को तिलक कर सके।
भैयादूज के बाद देर राज करीब नौ बजे तीनों वापस आ रहे थे। (Rohtak News) विजय कार चला रहा था, जबकि सरिता अगली सीट पर बैठी थी। वहीं बेटा दिग्विजय पीछे बैठा था। रास्ते में बसाना व कलानौर के बीच नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था।
अंधेरा होने के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया और कार सीधी ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी तेज दी थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की सूचना पाकर ग्रामीण व राहगीर एकत्रित हुए और पुलिस की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला।
कलानौर थाना प्रभारी सुलेंद्र सिंह का कहना है कि ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द उसे काबू किया जाएगा। दोपहर तक शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Rohtak News: गुढ़ान में एक साथ तीन मौत से मातम, तीन दिन पहले गांव के युवक की हुई थी हत्या
कलानौर खंड के गांव गुढ़ान में दिवाली के बाद मातम का माहौल है। (Rohtak News) तीन दिन पहले गांव के युवक प्रदीप तोमर की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। अब गांव का शिक्षक विजय, उसकी पत्नी सरिता व बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई।