Romil Vohra Encounter: दिल्ली पुलिस ने एक खतरनाक बदमाश रोमिल वोहरा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर हुई। (Romil Vohra Encounter) रोमिल पर हरियाणा सरकार ने दो लाख रुपये का इनाम रखा था। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दो जवान घायल हो गए।

Romil Vohra Encounter: गैंग का बड़ा शूटर था रोमिल
पुलिस के मुताबिक, रोमिल काला राणा और नोनी राणा गैंग का बड़ा शूटर था। वह कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है। (Romil Vohra Encounter) हाल ही में उसने हरियाणा के यमुनानगर में एक शराब कारोबारी शांतनु की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद हरियाणा सरकार ने उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जो बाद में बढ़कर दो लाख हो गया। हालांकि रोमिल की उम्र सिर्फ 20 साल थी, लेकिन वह जुर्म की दुनिया में तेजी से बड़ा नाम बनता जा रहा था। वह यमुनानगर के कासापुर गांव का रहने वाला था और दिसंबर 2024 में हुए एक तिहरे हत्याकांड में भी वांछित था।
लंबे समय से थी तलाश
पुलिस कई महीनों से उसकी तलाश में लगी थी। जैसे ही सूचना मिली कि वह दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर गुरुग्राम इलाके में छिपा है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे घेर लिया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन रोमिल ने जवाब में गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ में रोमिल मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोमिल के खिलाफ हत्या, लूट, फायरिंग और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे।