Sai Baba: आध्यात्मिक गुरु व सूफी संत साईं बाबा के भक्त दुनियाभर में हैं। आज मंगलवार 15 अक्तूबर को उनकी पुण्यतिथि है। साईं बाबा में कई बॉलीवुड हस्तियों की आस्था भी है। बीते दिनों कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए जयपुर रवाना हुए थे, इससे पहले उन्होंने अपने घर के मंदिर में पूजा-प्रार्थना की। (Sai Baba) उनके मंदिर में साईं बाबा की बड़ी सी मूर्ति नजर आई। कार्तिक के अलावा और भी कई सितारे शिरडी वाले साईं बाबा में आस्था रखते हैं। आइए जानते हैं…
Sai Baba: अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम 3’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। (Sai Baba) अजय देवगन यूं तो महादेव के भक्त हैं। भगवान शिव में उनकी अटूट आस्था है, लेकिन वे साईं बाबा को भी बहुत मानते हैं। अजय ने कई बार अपने इंटरव्यू में कहा है कि साई बाबा उनके लिए काफी महत्व रखते है और साईं बाबा में उनकी बेहद आस्था है। अजय देवगन अक्सर अपने परिवार के साथ अलग-अलग अवसरों पर शिरडी जाकर साईं बाबा के दर्शन करते हैं।
रानी मुखर्जी
अभिनेत्री रानी मुखर्जी का नाम भी इस श्रेणी में है। रानी मुखर्जी बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। (Sai Baba) नवरात्रि के पवित्र दिनों में उन्हें मां दुर्गा की भक्ति में लीन देखा गया। इसके अलावा रानी मुखर्जी साईं बाबा में भी बेहद आस्था रखती हैं। रानी मुखर्जी को कई बार शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के लिए जाते देखा गया है।
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने नए कामों की शुरुआत से पहले शिरडी जाकर साईं बाबा के दर्शन करती हैं और आशीर्वाद लेती हैं। (Sai Baba) शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने परिवार के साथ शिरडी जाती हैं।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड का बच्चन परिवार भी साईं बाबा में आस्था रखता है। बच्चन फैमिली को कई बार शिरडी में साईं बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते देखा गया है। (Sai Baba) अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टैयन’ में देखा जा रहा है। बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन सत्य साईं बाबा की बहुत बड़ी भक्त रही हैं।
कंगना रनौत
बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत भी साईं बाबा में काफी आस्था रखतीं हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ है, जिसका निर्देशन भी उन्हीं ने किया है। इसमें कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।