Saiyaara Movie: डायरेक्टर मोहित सूरी अपनी नई फिल्म Saiyaara के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, जी हां! मोहित सूरी की ये फिल्म एक लव स्टोरी है, जिसका टीजर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था। Saiyaara मूवी के टीजर को बहुत ही बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी, वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी जारी कर दिया है, जो दर्शकों के दिलों को छू गया है। आइए आपको भी दिखाते हैं।

Saiyaara Movie: Saiyaara मूवी टाइटल सॉन्ग
मोहित सूरी की फिल्म Saiyaara में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आएंगे। (Saiyaara Movie) अहान पांडे की ये डेब्यू फिल्म है, वहीं अनीत पड्डा की बतौर लीड हीरोइन ये पहली फिल्म है। फिल्म के टीजर के बाद मेकर्स ने आज Saiyaara Movie का टाइटल सॉन्ग रिलीज कर दिया है, जिसे बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।
Saiyaara मूवी के टाइटल सॉन्ग की बात करें तो इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आ रही है। अहान और अनीत का रोमांस तो देखने को मिल ही रहा है, साथ ही दोनों के हार्टब्रेक की भी झलक देखने को मिल रही है। (Saiyaara Movie) गाने में अहान के एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। बताते चलें कि Saiyaara टाइटल सॉन्ग को फहीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज दी है, लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखें हैं, जबकि म्यूजिक तनिष्क बागची और फहीम अब्दुल्ला ने कंपोज किया है। Saiyaara टाइटल सॉन्ग को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहें हैं।

Saiyaara मूवी कब होगी रिलीज
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म Saiyaara की चर्चा पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही है। मोहित सूरी की Saiyaara में अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आयेंगे, गाने में ही इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फायर लग रही है, यकीनन पूरी फिल्म में ये दोनों आग लगाने वाले हैं l Saiyaara फिल्म इसी साल 18 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।