Salman Khan : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बोला -5 करोड़ दो या मंदिर में माफी मांगो…

Salman Khan : बॉलीवुड अभिनेता सलमान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। आज मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है। दावा किया जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने दी है। धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो हमारे मंदिर में जाकर मांगी मांगे या पांच करोड़ रूपये दें। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो सलमान खान को जान से मार देंगे। साथ ही यह भी लिखा गया कि हमारा गैंग आज भी सक्रिया है।

Salman Khan : पुलिस कर रही धमकी देने वाले की तलाश

बताया जा रहा है कि इस धमकी भरे मैसेज की जानकारी बीती रात को हो सकी। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात जब ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारी ने इस मैसेज को देखा तब जाकर इस मामले के बारे में पता चल सका। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है। जिस नंबर से मैसेज आया है उसे भी ट्रेस किया जा रहा है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई की तरफ से दी गई है। इससे पहले 30 अक्टूबर को भी इसी तरह जान से मारने की धमकी मिली थी। साथ ही दो करोड़ रुपये की मांग भी की गई थी।

Salman Khan : कई बार मिली धमकी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बीते दिनों मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली। बाबा सिद्दीकी, सलमान खान के बेहद करीबी थे। मिल रही धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

सलमान के साथ ही उनके पिता को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इन धमकियों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ही लेता नजर आता है। बता दें कि इस वक्त सलमान खान हैदराबाद में रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म सिंकदर की शूटिंग के लिए गए हुए हैं।

Exit mobile version