Salman Khan New Movie: सलमान खान की फिल्म सिंकदर जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदे थी। लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई है, दर्शकों की सारी उम्मीदे टूट गई। क्योंकि फिल्म की कहानी में कोई दम नहीं था। तो वहीं Salman Khan की एक्टिंग भी कुछ खास समझ नहीं आई। (Salman Khan New Movie) जिसकी वजह से फिल्म ज्यादा दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई है। और ये Salman Khan फिल्म टाइगर 3 के इतना भी कलेक्शन नहीं कर पाई। जिसकी वजह से Salman Khan की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। अब जाकर Salman Khan एक नई फिल्म करने जा रहे हैं, जोकि रियल लाइफ पर आधारित है, जिसकी खबरें काफी दिनों से सोशल मीडिया पर आ रही हैं।

Salman Khan New Movie: सलमान खान गलवान वैली पर आधारित फिल्म की शूटिंग इस दिन से करेंगे शुरू
सिंकदर के बाद सलमान खान (Salman Khan) अपनी अगली फिल्म के लिए कई निर्माताओं से बातचीत कर रहे हैं। बता दे कि इतने सारे निर्देशकों के साथ बातचीत करने के बाद सलमान खान (Salman Khan) जिस फिल्म की के लिए राजी हुए हैं वो है, अपूर्व लखिया की आर्मी ऑफिसर पर आधारित एक्शन थ्रिलर फिल्म, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, Salman Khan और अपूर्व लखिया की अगली फिल्म इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 उपन्यास पर आधारित है, जो 2020 के गलवान घाटी संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आधारित है। (Salman Khan New Movie) अपूर्व लखिया और सलमान खान जुलाई 2025 से फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होकर 70 दिनों की अवधि में लद्दाख और मुंबई में की जाएगी। इसमें Salman Khan अपने करियर में पहली बार एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में है और उनके साथ युवा पीढ़ी के 3 अन्य कलाकार भी शामिल होंगे।
रिपोर्ट कि माने तो अपूर्वा एक पखवाड़े में लद्दाख की रेकी लिए रवाना होगी और उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए एचओडी को फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल, फिल्म जुलाई 2025 तक फ्लोर पर आ जाएगी। यह Salman Khan की अगली फिल्म होगी। (Salman Khan New Movie) जब तक की आने वाले सप्ताह में घटनाओं में कोई बड़ा मोड़ ना आ जाए। Salman Khan का मानना है कि यह एक शानदार स्क्रिप्ट है। और कहानी में बड़े पर्दे पर आने का अनुभव देने की गुंजाइश है। वह अक्सर धारा के संघर्ष को ईमानदारी से फिर से बताने के लिए अपूर्वा लाखिया पर अपना भरोसा दिखाया है। अन्य प्रमुख पात्रों के लिए कास्टिंग जल्द ही शुरू होगी। (Salman Khan New Movie) यह दो रात की कहानी है और इसलिए 70 दिनों की शूटिंग रसद त वास्तविक लगती है। यदि फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी तो फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। लेकिन फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अभी किसी प्रकार का अपडेट नहीं दिया गया है।
तो वहीं गलवान घाटी पर आधारित फिल्म करने के बाद Salman Khan बजरंगी भाईजान 2 के निर्माता कबीर खान के साथ भी बिना टाइटल वाली फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं।