Sana Khan Mother Death: बिग बॉस फेम सना खान जिन्होंने सलमान खान के साथ उनकी फिल्म जय हो में भी काम किया है। अचानक से उन्होंने ग्लैमरस से भरी दुनिया को अलविदा कह दिया और निकाह कर लिया। इस समय सना खान (Sana Khan) के दो बच्चे हैं। हालहि में Sana Khan ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। अभी दूसरे बेटे के जन्म का जश्न ही मना रही थी Sana Khan की अचानक से उनकी माँ की तबीयत खराब होने की वजह से मृत्यु हो गई। माँ के निधन के बाद Sana Khan पूरी तरह से टूट चुकी हैं। (Sana Khan Mother Death) जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sana Khan Mother Death: सना खान का माँ की मौत के बाद रो-रोकर हुआ बुरा हाल वीडियो वायरल
बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार सलमान खान और शाहरूख खान के साथ काम कर चुकी सना खान अचानक से फिल्मी दुनिया छोड़ने की वजह से सुर्खियों में छाई रहती है। इस समय सना खान के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। (Sana Khan Mother Death) उनकी माँ सईदा बेगम का मंगलवार 24 जून 2025 को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह लंबे वक्त से बीमार चल रही थी। बीते दिन उनका मुंबई में निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सना खान ने दी है। (Sana Khan Mother Death) तो वहीं इस समय सोशल मीडिया पर सना खान की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें अपनी माँ को अंतिम विदाई देते समय फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं सना खान, जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
तो वहीं माँ के निधन के बाद सना खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-“इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिऊन, मेरी माँ अल्लाह को प्यारी हो गई है।”उन्होंने ये भी बताया था कि उनकी माँ काफी समय से बीमार चल रही थी। (Sana Khan Mother Death) सना खान ने आगे लिखा- मेरी माँ लंबे समय से एक खराब हेल्थ की परेशानी से जूझ रही थी। लेकिन अब वो अल्लाह के पास लौट ग ई है।