Shahdol: ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढों में रोप दिए पौधे, कहा- जब पैदल चलने लायक भी नहीं बची तो खेत ही बना दें

Shahdol

शहडोल तत्कालीन विधायक के संज्ञान में मामला लाने के बाद भी जब सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो नाराज ग्रामीणों ने अब सड़क पर धान का रोपा लगा दिया है। मामला जैतपुर के झींक बिजुरी का है। जहां तत्कालीन विधायक मनीषा सिंह विकाश यात्रा में पिछले वर्ष पहुंची थी, (Shahdol) जहां ग्रामीणों ने खराब सड़क पर ही विधायक का काफिला रोक कर विरोध प्रदर्शन करते हुए विधायक से सड़क निर्माण की मांग की थी,लेकिन अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका।

जानकारी अनुसार यह मार्ग झींक बिजुरी से केशवाही को जोड़ने का मुख्य मार्ग है, सड़क झींक बिजुरी के मेन बजार में 400 मीटर ही खबर है। जहां बरसात में 4 फीट तक पानी भर जाता है ,गांव में रहने वाले लोग बरसात के समय में कई परेशानियों का सामना कर यह 400 मीटर की सड़क को पार करते हैं । (Shahdol) कई बार तो यहां भारी वाहन भी फस जाते हैं,स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी तकलीफ होती है लेकिन अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सोमवार की शाम ग्रामीणों ने खराब सड़क पर धान का रोपा लगा दिया है ,जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है ।ग्रामीणों का कहना है कि तत्कालीन विधायक का काफिला रोक कर उन्हें यह सड़क दिखाई गई थी, और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही यह 400 मीटर की खराब सड़क को बनवा दिया जाएगा। (Shahdol) लेकिन विधायक दूसरे विधानसभा से वर्तमान विधायक हैं, और अब जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी हैं, ग्रामीणों का कहना है कि विधायक श्री मरावी को आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की गई है। लेकिन कोई भी कार्यवाही अब तक ना हो सकी।

बताया गया की यह मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है ,जिसकी वजह से निर्माण कार्य कराने में दिक्कतें हो रही हैं।ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर रोपा लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। ग्रामीणों का कहना कि अगर जल्द से जल्द अधिकारियों ने इस सड़क का निर्माण शुरू नहीं कराया तो वह सड़क पर उतरेंगे और चका जाम भी करेंगे।

Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट के लिए आज बड़ा दिन...विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं..फैसला आज!
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट के लिए आज बड़ा दिन...विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं..फैसला आज!
Exit mobile version