Shruti Sharma Viral Videos: हीरामंडी की साईमा का जब नेशनल टीवी पर उड़ा लुक्स को लेकर मजाक, कंगना रनौत ने किया था सपोर्ट

Shruti Sharma Viral Videos: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में एक्ट्रेस श्रुति शर्मा साईमा का रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. (Shruti Sharma Viral Videos) इस शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. श्रुति ने अपने करियर में टीवी शोज में काम किया है. उन्होंने इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार से करियर शुरू किया था. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसमें कंगना रनौत उन्हें मोटिवेट करती दिख रही हैं.

वीडियो में दिखाया गया कि श्रुति रियलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार का हिस्सा हैं. इस शो को करण जौहर, रोहित शेट्टी और कंगना रनौत ने जज किया था. करण वाही और ऋत्विक धनजानी ने इसे होस्ट किया था.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shruti Sharma Viral Videos: लुक्स को लेकर श्रुति का उड़ा था मजाक

वीडियो में करण बोल रहे हैं यहां जब ये पूछा गया कि सबसे ज्यादा मेकओवर की जरुरत किसे है तो सभी को लगा था कि श्रुति को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है.

इसके जवाब में कंगना रनौत ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि ये बहुत ही ओवररेटेड चीज है. जो भी लोग एक्टिंग सीखने आते हैं, एक्टर बनने आते हैं. उनके लिए मैं बस ये कहना चाहूंगी कि लोग अक्सर मॉडलिंग और एक्टिंग को कंफ्यूज कर लेते हैं. जब मैं अपने पहले ऑडिशन के लिए गई थी तो मैंने देखा कि लड़कियां ग्लैमरस बन के आती थी और मेरा थिएटर बैकग्रांउड था. मैं वहां बहुत नॉमर्ल गई थी.’

‘मैंने अनुराग सर पूछा था कि मेरा किरदार क्या है? अगर ग्लैमरस लड़की का किरदार है तो मैं उस तरह से ऑडिशन दूंगी और अगर किरदार ग्लैमरस नहीं है तो मैं उस तरह से खुद को रखूंगी. तो जो आपकी सादगी है, आपकी पर्सनैलिटी है उसको आपको किसी के लिए चेंज नहीं करना है. (Shruti Sharma Viral Videos) आपको अपनी कला को बढ़ाना है, अपनी स्किल को बढ़ाना है. आप जैसी हैं बहुत अच्छी हैं.’

बता दें कि अब श्रुति अपने लुक्स और एक्टिंग की वजह से खबरों में हैं. हीरामंडी में उनके काम को सराहा गया. वो गठबंधन, नजर, ये जादू है जिन का, नमक इश्क का जैसे शोज कर चुकी हैं. उन्होंने पगलैट और एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया जैसी फिल्मों में भी काम किया.

Exit mobile version