Sikandar: सलमान खान की ‘सिकंदर’ करेगी बंपर ओपनिंग! रिलीज से पहले ही वसूल लिया 80 फीसदी बजट, जानें-कैसे?

Sikandar: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ साल की मच अवेटेड फिल्म है. फैंस बॉलीवुड के भाईजान की इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसने एआर मुरुगादोस निर्देशित ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचा दिया है. (Sikandar) वहीं ईद रिलीज इस फिल्म के बज को देखते हुए इसके बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने की उम्मीद की जा रही है. इन सबके बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज से पहले ही अपना 80 फीसदी बजट भी वसूल कर लिया है.

Sikandar: ‘सिकंदर’ ने रिलीज से पहले कैसे वसूल लिया 80% बजट?

दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने रिलीज से पहले ही अपने बजट का 80% (प्रॉडक्शन कॉस्ट और P&A सहित) वसूल कर लिया है. (Sikandar) दरअसल नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला को ‘सिकंदर’ का 80 फीसदी बजट वसूलने में मदद की है, और यह थिएट्रिकल बिजनेस के आधार पर बढ़ेगा.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

डिजिटल-सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के लिए कितने करोड़ मिले?

रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि कि ‘सिकंदर’ को इसके डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के लिए करीब 165 करोड़ रुपये मिले हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के आधार पर ये आंकड़े बढ़ भी सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने ‘सिकंदर’ के स्ट्रीमिंग राइट्स 85 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर हासिल किए हैं. (Sikandar) अगर फिल्म 350 करोड़ रुपये कमाती है, तो ओटीटी राइट्स 100 करोड़ रुपये तक बिकेंगे.

‘सिकंदर’ के सैटेलाइट राइट्स Zee को 50 करोड़ रुपये में बेचे गए थे, और ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने 30 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर म्यूजिक राइट्स हासिल किए. कुल मिलाकर, सिकंदर के लिए नॉन-थिएट्रिकल रिवेन्यू 165-180 करोड़ रुपये की रेंज में है. हालांकि फाइनल नंबर्स फिल्म की थिएट्रिकल परफॉर्मेंस पर डिपेंड करेंगे.

कितना है ‘सिकंदर’ का बजट?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सिकंदर’ को बड़े स्केल पर बनाया गया है और इसकी लागत करीब 180 करोड़ रुपये बताई जा रही है तथा 20 करोड़ रुपये P&A पर खर्च किए गए हैं. इस प्रकार, ‘सिकंदर’ की लैंडिंग कॉस्ट 200 करोड़ रुपये है. सलमान खान की अभिनय फीस के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक की गई जानकारी के अनुसार, फिल्म ने अपने बजट का 80% वसूल कर लिया है.

‘सिकंदर’ कब होगी रिलीज

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर यानी 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी.

Exit mobile version