Singer Armaan Malik wedding: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सिंगर ने साल 2025 के लगते ही विवाह कर लिया है। (Singer Armaan Malik wedding) अरमान ने शादी की फोटो शेयर करते हुए फैंस को बताया कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और फियॉन्से आशना श्रॉफ को अपने जीवन का हमसफर चुन लिया है। आशना और अरमान ने कोलैब पोस्ट के जरिए सारी फोटो शेयर की हैं, इन फोटोज में कपल बेहद सुंदर नजर आ रहा है। दोनों की इन फोटोज से पूरा सोशल मीडिया भर गया है। हर कोई कपल को बधाई दे रहा है।
Singer Armaan Malik wedding: सिंगर अरमान मलिक ने नए साल पर की शादी
अरमान मलिक और उनकी पत्नी बनी आशना श्रॉफ ने गुरुवार को फोटो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, “तू ही मेरा घर है।” दोनों की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर जाहिर हो रहा है कि सिंगर ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ ही क्रिश्चियन स्टाइल वेडिंग को भी तवज्जो दी गई है। (Singer Armaan Malik wedding) इस शादी के लिए दोनों ने दिन का वक्त चुना। जहां वरमाला के बाद कपल ने फेरे नहीं लिए बल्कि, क्रिश्चियन और इस्लामी स्टाइल में एक दूसरे को लाइफ पार्टनर के रूप में स्वीकार किया। दोनों ही माइक लिए एक दूसरे को पति-पत्नी के तौर पर चुनते नजर आए।
अरमान मलिक को फैंस दे रहे बधाई
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ दोनों ही अपने शादी के कपड़ो में बेहद सुंदर दिखे। जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसमें से एक तस्वीर में अरमान मलिक आशना श्रॉफ को वरमाला पहनाते हुए काफी खुश नजर आए। दोनों ने इस खास मौके पर ऑरेंज कलर के लिबाज को में सजे नजर आए। आशना ने शादी में डार्क ऑरेंज कलर का लहंगा कैरी किया तो उसी के कॉन्ट्रास्ट में अरमान मलिक लाइट ऑरेंज कलर की शेरवानी में स्मार्ट लगे। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कपल को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ये भी पढे –ऐश्वर्या राय केवल एक इंसान को करती हैं इंस्टाग्राम पर फॉलो, जानें कौन है वो खास