Sitapur
जनपद सीतापुर बिलरिया के गौशाला में बहुत बड़ा घोटाला विकासखंड लहरपुर की ग्राम पंचायत बिलरिया में चल रहा गौशाला की देखरेख ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह तथा प्रधान रामनरेश की देखरेख में है इस गौशाला की इतनी दुर्दशा खराब है की गौशाला के अंदर इतनी गंदगी है. (Sitapur) इस गौशाला में इतना गोबर पड़ा है इस फोटो में देखिए यहां पर ना तो हरे चेहरे की व्यवस्था है ना ही दाने की गाय सिर्फ सुखा पयरा तथा सूखा भूसा खा रही है जबकि प्रशासन की तरफ से सख्त निर्देश दिए जाते हैं किसी भी गौशाला में कोई जानवर भूख ना रहे तथा समय पर इलाज समय पर चारा दाना दिया जाए गाय सुरक्षा ट्रस्ट भी यही कहता है की गायों को हरा चारा तथा दान दिया जाए यहां पर तो यह हाल है गाय इधर-उधर घूम रही है जिसको कोई देखने वाला नहीं है यहां के कर्मचारियों से गौशाला के बारे मेंपूछने पर पता चला कर्मचारी बता रहे हैं 6 महीने से हमें कोई पैसा नहीं मिला है. (Sitapur) तो ग्राम विकास अधिकारी वह प्रधान हरे चारे की व्यवस्था नहीं करते हैं तो हम लोग क्या करें गौशाला के पड़ोस में ही चार-पांच गाय पाली है जो इसी गौशाला की है वह दूध देती है उनको दान भी दिया जाता है तथा हरा चारा भी दिया जाता है इसका सारा दूध प्रधान अपने घर ले जाता है जबकि इस समय हरा चारा अधिक मात्रा में उपलब्ध है गन्ने की पत्ती तथा चरी भी उपलब्ध है लेकिन इस गौशाला के लिए सिर्फ सूखा भूसा व धान का पहरा ही उपलब्ध है सरकार की आंखों में झो की जा रही धूल इस गौशाला की जांच कराकर उचित्र कार्रवाई करें तथा दोषियों को उचित दंड दिया जाए ताकि सभी गौशाला चलने वाले लोगों को पता चले कि गलत करने पर उचित कार्रवाई होगी सभी के दिलों में हमेशा डर भरा रहेगा।