Sitapur Congress MP Rakesh Rathod: कांग्रेस पार्टी के सीतापुर से सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। राकेश राठौर पर यौन शोषण के आरोप हैं। यूपी पुलिस ने राकेश राठौर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय गिरफ्तार किया। कल ही इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी।
कांग्रेस सांसद पर क्या है आरोप? – पुलिस ने 17 जनवरी को एक महिला की शिकायत के बाद राकेश राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि राकेश राठौर शादी का झांसा देकर पिछले चार वर्ष से उसका यौन शोषण कर रहा है।
