Sitapur
जहांगीराबाद (सीतापुर)। श्रावण मास के चौथे रविवार को चहलारी घाट से पवित्र सरयू नदी से जल भरकर लाखों की संख्या में कांवड़िया रविवार शाम से लेकर सोमवार दोपहर तक इसी बहराइच – सीतापुर मार्ग पर होकर पैदल, साइकिलों व बाइकों तथा चौपहिया वाहनों और ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार हो बिसवां चौराहे पर स्थित पत्थर शिवाला पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। लगभग 30 किलोमीटर तक पूरा मार्ग कांवड़ियों के केसरिया परिधान से रंग जाता है।
इन कांवड़ियों के स्वागत में जगह जगह समाजसेवी भंडारे लगाकर प्रसाद वितरित करते हैं। इसी क्रम में जहांगीराबाद के उत्तर बह रही केवानी नदी के तट पर स्थित आश्रम से लेकर जहांगीराबाद सीमा तक लगभग आधा दर्जन जगहों पर भंडारा आयोजित किया गया। (Sitapur) लगातार चौथे रविवार को जहांगीराबाद चौराहे पर स्थित शिव मंदिर पर नीरज गुप्ता और अखिलेश गुप्ता के परिवार ने भंडारा आयोजित कर भक्तों को टिक्की वितरित किया जो देर रात तक चलता रहा। बाबू शिव प्रसाद सिंघल ने लगातार चौथे रविवार को पांडाल लगाकर सभी कांवड़ियों को चाय व बिस्कुट प्रसाद का वितरण किया। (Sitapur) नदी के तट के निकट आश्रम पर महंत बाबा विशम्भरदास उर्फ बनिया बाबा ने भी पांडाल लगाकर भण्डारे का प्रसाद व पानी बांटा। इस प्रकार जगह जगह कांवड़ियों का स्वागत हुआ।
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थाना सदरपुर पुलिस भी मौजूद रही सरकार की ओर से छठवान/फरदापुर चौराहे पर एक स्वास्थ्य बूथ बनाया गया था जहां कांवड़ियों को मुफ्त में दवाइयां वितरित की जा रही थी। (Sitapur) मौके पर चिकित्सक सहित कर्मचारी मौजूद थे। जरूरत के लिए एक एम्बुलेंस भी मौजूद रही।