Sitapur
जहांगीराबाद (सीतापुर)। एक सिरफिरे बाप ने मां के पास सो रहे अपने तीन वर्षीय सगे बेटे को उठाकर मार डाला और मारने के बाद उसे गमछे में लिये बैठा रहा। काफी देर बाद ग्रामीणों को आते देख शव को वहीं छोड़ खेतों में भाग निकला लेकिन ग्रामीणों ने खेत को घेरकर उसे पकड़ लिया और पीआरवी पुलिस के हवाले कर दिया। (Sitapur) मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही देबियापुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। इसी बीच थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह भी कई उपनिरीक्षकों व भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये तथा जांच की। (Sitapur) पुलिस ने बालक के शव को पंचायतनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सदरपुर थाना अन्तर्गत पूंजीखेरा निवासी स्वर्गीय शिवनाथ कहार की बेटी जगदम्बी का विवाह लगभग आठ वर्ष पूर्व रेउसा थाना क्षेत्र के रमुवापुर कालिका सिंह निवासी मुल्लू के पुत्र बबलू के साथ हुआ था। (Sitapur) बताते हैं कि बबलू आये दिन अपनी पत्नी को मारा-पीटा करता था, घर वालों का कहना है वह नशा भी करता था। इस बीच जगदम्बी ने तीन पुत्रों को जन्म दिया। जिनमें नितिन 6 वर्ष, सुमित 5 वर्ष तथा निखिल 3 वर्ष का है। बबलू लखनऊ भी मजदूरी करने जाता था वहां पर भी अकारण आये दिन पत्नी की पिटाई करता रहता था। विगत 20 जुलाई को बबलू ने अपनी पत्नी जगदम्बी को लखनऊ में फिर मारा पीटा था। उसने अपने छोटे भाई शिवपाल को फोन करके बुला लिया तथा अपने दो पुत्रों निखिल (3वर्ष) व सुमित (5वर्ष) को लेकर मायके चली आयी थी। यहां अपनी छोटी बहन मंजरी व अति वृद्ध दादी के साथ रह रही थी।छोटा भाई शिवपाल बाहर मजदूरी करने गया हुआ था।अभी एक सप्ताह पहले रेउसा थाना में पुलिस के बीच समझौता भी हुआ था।
सूत्रों के अनुसार बबलू दो तीन दिनों से लगातार अपनी ससुराल सदरपुर के पूंजीखेरा गांव आ रहा था। बीते शुक्रवार की देर रात तीन बजे बबलू अपनी ससुराल पहुंचा तथा पत्नी के बगल में पलंग पर सो रहे अपने तीन वर्षीय पुत्र निखिल को चुपके से उठा कर दरवाजे के सामने बने शिव मंदिर के पीछे लगे कठूमर के पेड़ के नीचे ले गया तथा उसे गला दबाकर मार डाला। बेटे की मौत हो जाने के बाद वह सफेद गमछे में लेकर मंदिर के पीछे पेड़ के नीचे झाड़ी में बैठा रहा। (Sitapur) सुबह चार बजे मां के जागने पर बच्चे की तलाश शुरू हुई। ग्रामीणों को आते देख हत्यारा बबलू शव को छोड़ पड़ोस संकेत पप्पू के गन्ने के खेत में घुस कर भागने लगा। ग्रामीणों ने घेर कर उसे पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया।
खबर फैलते ही भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौके पर इकट्ठा हो गये तथा हत्यारे को जीप से बाहर निकालने पर अड़ी गये। Sitapur)उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने सबको समझा बुझाकर ढांढस बंधाया तब लोग शांत हुए। मौके पर की उपनिरीक्षकों के साथ प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह भी भारी फोर्स के साथ पहुंचे तथा घटना स्थल पर जाकर जानकारी की। उन्हें घटना स्थल पर हत्यारे का सफेद गमछा तथा चप्पलें मिली हैं जिन्हें कब्जे में ले लिया है। दो पी आर वी स्टाफ के अलावा मौके पर थाना रेउसा व थानगांव पुलिस भी पहुंच गयी। गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।