Sitapur News : महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांवों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले मटमैला गैंग की तलाश तेज हो गई है। इसके लिए स्वाॅट व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने चार संदिग्धों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज हो गई है।
Sitapur News : ग्रामीणों दहशत का माहौल
कासा गांव निवासी विधान मिश्रा के घर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया था। वहीं, अभिषेक अवस्थी के घर से लाखों का माल समेट ले गए थे। इससे पूर्व कासा खेरिया गांव में 11 सितंबर को एक पर्चा चिपका मिला था। जिसमें मटमैला गैंग ने पैसों की मांग की थी। न देने पर अंजाम भुगतने की बात लिखी थी। इसके बाद ही यह घटना हो गई। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Sitapur News : चार संदिग्ध लोगों को लिया हिरासत
पुलिस ने इस गांव में गश्त बढ़ा दी है। पुलिस गांव के संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने गांव के ही राहुल, राजा, सुफियान और लल्ला को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि पर्चा फेंकने वाले लोगों को पकड़ने के लिए प्रभारी निरीक्षक अपराध, स्वॉट टीम व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जल्द घटना का खुलासा करेंगे।निरीक्षक अपराध, स्वॉट टीम व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा करेंगे।