Sitapur
जहांगीराबाद (Sitapur)। श्री श्याम परिवार बिसवां के संयोजन में निकटवर्ती सत्संग भवन पुरैनी गंज में मंगलवार को श्री खाटू श्याम का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मयूर वर्मा, सूरज भल्ला, सोनी शर्मा व अम्बर श्रीवास्तव ने देर रात तक अपने सुन्दर सुन्दर भजनों को गाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। (Sitapur) देर शाम शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक चला।
खाटू श्याम बाबा का फूलों से भव्य दरबार सजाया गया था। बाबा की दिव्य ज्योति जगाई गयी। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने शुद्ध देसी घी और नारियल से सभी ने हवन पूजन कर बाबा से आशीर्वाद मांगा।मस्तक पर रोली लगवा कर अभिषेक कराया। (Sitapur) आयोजकों विजय अग्रवाल, पंकज खेतान, अमित सिंघल, विकास सिंघल, नितिन व राजकुमार आदि ने गायक कलाकारों और अन्य उपस्थित संभ्रांत लोगों के गले में बाबा की चूनर डालकर सभी का सम्मान किया।
भजन गायक मयूर वर्मा ने “बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय…….” भजन गाकर लोगों को श्याम से जोड़ दिया। भजन गायक सूरज भल्ला ने गाया “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा……” जो बहुत सराहा गया। गायिका सोनी शर्मा ने यह भजन गाकर “साथी हमारा कौन बनेगा बाबा तेरे सिवा……” ने कार्यक्रम में जोश भर दिया। गायक अम्बर श्रीवास्तव ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
अंत में केक काटकर खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन मनाया गया। जैसे ही केक कटा वैसे ही पूरा पांडाल हैप्पी बर्थडे टू श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा लोग अपने स्थानों से उठकर तालियां बजाकर नाचने लगे। प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।इस मौके पर श्याम परिवार पुरैनी गंज के तमाम श्रद्धालुओं सहित भारी संख्या में ठंड के बावजूद श्याम भक्त उपस्थित रहे।