Sitapur
जहांगीराबाद (सीतापुर)।पावर कार्पोरेशन द्वारा सोमवार को जहांगीराबाद कस्बे में बिजली चेकिंग की गयी जिसमें दर्जनों मीटर ओवरलोड मिले तथा दो लोग मीटर से पहले तार काटकर बिजली का उपभोग करते मिले। (Sitapur) इस दौरान हजारों का राजस्व भी वसूल किया गया।
एक्स०ई०एन० जय प्रकाश, एस०डी०ओ० साण्डा शुभम शर्मा व जे०ई० साण्डा संतोष कुमार के साथ एस०एस०ओ० दीपक कुमार,सूरज तथा सभी लाइन स्टाफ को साथ लेकर सोमवार दोपहर जहांगीराबाद कस्बा आ धमके और कस्बे में बिजली चेकिंग शुरू कर दी। लगभग 60 उपभोक्ताओं के मीटर कनैक्शन की जांच की गयी जिसमें 34 लोगों के मीटर मौके पर ओवरलोड पाये गये तथा दो लोग तो मीटर कनैक्शन से पहले तार काट कर लाइन जोड़कर बिजली चोरी करते पाये गये जिनपर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर ₹ 60443 का बकाया राजस्व भी जमा हुआ। एक्स०ई०एन० ने बताया कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में नहीं करने दी जायेगी। जल्द ही ऐसी अन्य टीमें भेजकर कस्बे में बिजली कनैक्शनों की जांच करायी जायेगी।