Smriti Irani: पिछले काफी समय से स्मृति ईरानी अपने वेट लॉस और फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हेल्दी डायट से अपना वजन कम किया था. हाल ही में एक पॉडकास्ट में स्मृति ने बताया कि एक बार कांग्रेस नेता ने उनके वजन का मजाक उड़ाया था.
स्मृति ईरानी सुशांत सिन्हा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. (Smriti Irani) यहां उन्होंने पॉलिटिक्स को लेकर खुलकर बात की. स्मृति ईरानी ने घमंड को लेकर भी शो में बात की.
Smriti Irani: ‘मैं पार्टी नहीं जाती तो कहा जाता है मैं घमंडी हूं’
उन्होंने कहा, ‘महिला को लेकर तो ज्यादा कहा जाता है कि वो घमंडी है. अगर आप ये बोल देंगी कि भाईसाहब थोड़ा सीधा खड़े रहिए, आधी रात में फोन मत कीजिए बात करने के लिए, मैं बात नहीं करूंगी तो कहा जाता है कि बहुत घमंडी है. (Smriti Irani) मैं पार्टी में नहीं जाती हूं, तो कहा जाता है कि बहुत घमंडी है. प्रेस वाला कहता है कि नरेंद्र मोदी मुझे विमान में लेकर नहीं जा रहे. चाय नहीं मिला रहे, बहुत घमंडी है.’
कांग्रेस नेता ने वजन का उड़ाया था मजाक
आगे स्मृति ने कहा, ‘आपके अंदर कितनी सहने की ताकत है. मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन यूपीए के कार्यकाल में जब मैं सांसद थी, हामिद अंसारी साहब उपराष्ट्रपति थे. उनकी बीटिया मेरे साथ खड़ी थी किसी पुस्तक का विमोचन था. कांग्रेस के कद्दावर नेता, अब वो दुनिया में नहीं हैं, लेकिन एक जमाने में फॉरेन मिनिस्टर हुआ करते थे. अचानक मुझे कहने लगे कि आप जैसी चीजों को हक नहीं कि आप अपना वजन बढ़ा लें. तो मैंने कहा था कि आप जैसे लोग न देखें इसीलिए वजन बढ़ाया जाता है. तो मैंने अगर ये बोल दिया तो मैं घमंडी हूं, जो कि ठीक है. अगर आप अनुशासन में हैं और आपकी मर्यादाएं हैं तो लोग आपके बारे में ऐसा बोल देंगे.’