Smriti Mandhana Boyfriend: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला वनडे विश्व कप जीत लिया है। जिसकी वजह से हर तरफ इंडियन वूमेन टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। हर कोई इनके इस कामयाबी पर इनकी तारीफ कर रहा है। तो वहीं इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के जीत का जश्न मनाने के लिए वहाँ पर उनके बॉयफ्रेंड मौजूद थे। चलिए जानते है कौन हैं स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड
Smriti Mandana Boyfriend: स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल कौन हैं
बता देकि स्मृति मंधाना की जीत के बाद उनके बॉयफ्रेंड जोकि एक फिल्म निर्माता-संगीतकार हैं। पलाश मुच्छल ने अपनी खुशी व्यक्त की है। (Smriti Mandana Boyfriend) उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्मृति मंदाना के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों स्टेडियम के अंदर खुशी से मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में, स्मृति मंधाना ने अपने कंधों पर भारतीय ध्वज लपेटा हुआ है और प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी थामे हुए हैं। इस बीच, पलश मुच्छल ने क्रिकेटर को अपनी बांहों में भर लिया है। तस्वीर के साइड नोट में लिखा है, “क्या मैं अभी भी सपना देख रही हूँ?”
Also Read –Jaipur Accident: बेकाबू डंपर ने कार को मारी टक्कर, 50 लोगों को रौंदा, 13 की दर्दनाक मौत
बता दे कि पलाश मुच्छल ने पहला डेब्यू खेले हम जी जान से 2010 में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुबोध रॉय का किरदार निभाया था। इसके अलावा म्यूजिक कंपोजर के रूप में तू ही है आशिकी गाने में काम किया था। तो वहीं बतौर डायरेक्टर पलाश मुच्छल ने अर्ध मूवी में काम किया था। (Smriti Mandana Boyfriend) कई सारे अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। 29 साल के पलक मुच्छल का जन्म इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था। इन्होने अपने लेफ्ट आर्म में स्मृति मंदाना के नाम का टैटू बनवाया है। जिसमें SM लिखा हुआ है।
स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल कितने अमीर हैं
स्मृति मंधाना जोकि पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं। स्मृति मंधाना का कुल नेटवर्थ 32-33 करोड़ रूपए के करीब है। (Smriti Mandana Boyfriend) तो वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पलास मुच्छल का कुल नेटवर्थ 41 करोड़ रूपए (Palash Muchhal Net Worth) के करीब है।












