Sonam Raghuvanshi Surrender: इंदौर से मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए एक जोड़े के बारे में नया अपडेट आया है। पति राजा रघुवंशी की लाश मिली थी और पत्नी सोनम की तलाश जारी थी। अब सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली है और उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। (Sonam Raghuvanshi Surrender) पुलिस ने सोनम के साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि चौथे शख्स की तलाश चल रही है। सोनम ने अपने घर वालों से फोन पर बात भी की है, जिसे उसके पिता ने भी माना है। सोनम के सरेंडर करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि राजा रघुवंशी की हत्या की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा है कि राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने 7 दिनों के अंदर बड़ी सफलता हासिल की है। मध्य प्रदेश के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक महिला ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। (Sonam Raghuvanshi Surrender) वहीं, एक और आरोपी की तलाश अभी जारी है। मेघालय के डीजीपी ने बताया कि इंदौर के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ने कहा कि हनीमून पर मेघालय गए इस व्यक्ति की हत्या में उसकी पत्नी भी शामिल थी और उसने हत्यारे भी बुलाए थे।
Sonam Raghuvanshi Surrender: गाजीपुर के नंदगंज के एक ढाबे पर मिली सोनम
सोनम को नंदगंज थाना इलाके के एक ढाबे पर देखा गया। इसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल लेकर गई, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया। अब सोनम को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। उसने अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बात की है। अब पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है।

11 मई को हुई थी राजा और सोनम की शादी
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के नौ दिन बाद यानी 20 मई को यह जोड़ा हनीमून मनाने मेघालय गया था। 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद दोनों अचानक गायब हो गए। उनकी खोज शुरू हुई। (Sonam Raghuvanshi Surrender) उनकी किराए की स्कूटी 24 मई को सोहरा के पास फेंकी हुई मिली। फिर 2 जून को राजा रघुवंशी का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक खाई में मिला। शव की पहचान उनके हाथ पर बने टैटू से हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद सोनम की तलाश और तेज कर दी गई।इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का राज खुल गया। 17 दिन से लापता पत्नी सोनम यूपी के गाजीपुर में सरेंडर हुई, पुलिस ने उसके साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। मेघालय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की, हत्या के मामले में जांच जारी है।
17 दिन बाद सोनम ने खुद किया कॉल
9 जून की सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच सोनम गाजीपुर के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर पहुँची। वहां उसने ढाबा मालिक से फोन लेकर अपने भाई को वीडियो कॉल की और बताया कि वह गाजीपुर में है। इसके बाद उसके भाई ने तुरंत इंदौर पुलिस को जानकारी दी। फिर इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया। (Sonam Raghuvanshi Surrender) पुलिस मौके पर पहुँची और सोनम को जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच करवाई। जांच में उसके शरीर पर किसी भी तरह की चोट या मारपीट के निशान नहीं मिले। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम का शादी से पहले एक युवक से प्रेम संबंध था और शादी के बाद भी दोनों के बीच संपर्क बना रहा। (Sonam Raghuvanshi Surrender) सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची और शिलांग में उसकी हत्या कर दी। राजा की हत्या में कुल चार लोग शामिल थे। इनमें से तीन इंदौर से पकड़े गए हैं, जबकि एक आरोपी उत्तर प्रदेश का है जो अब भी फरार है। मेघालय के डीजीपी एल. नोंग्रांग ने पुष्टि की है कि राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गाजीपुर से हिरासत में ली गई सोनम से पूछताछ जारी है।