Sonbhadra: मिशन शक्ति, अध्यनरत कक्षा-11 की एक मेधावी छात्रा को सांकेतिक रूप में “एक दिन की क्षेत्राधिकारी नगर नियुक्त किया गया।

WhatsApp Image 2024 10 10 at 4.32.10 PM

Sonbhadra

सोनभद्र शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के अभियान तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरूकता (Sonbhadra) लाने के क्रम में निर्मला कॉवेन्ट स्कूल रेनुकूट सोनभद्र में 11वीं कक्षा में अध्यनरत एक मेधावी छात्रा सदफ सिद्दीकी पुत्री मोहम्मद शाहेनूर हसन को आज दिनांक-10.10.2024 को सांकेतिक रूप में “एक दिन की डिप्टी एसपी पिपरी ” नियुक्त किया गया । आज दिनांक 10.10.2024 को क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के कार्यलय में एक दिन की क्षेत्राधिकारी सदफ सिद्दीकी के द्वारा आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।

रिपोर्ट- सुनील ठाकुर

Exit mobile version