Sonbhadra: हिण्डाल्को सीएसआर एवं आईसीएआर मऊ द्वारा 150 किसानों को पानी की टंकी एवं पाइप वितरित

WhatsApp Image 2025 06 20 at 3.42.01 PM

Sonbhadra: सोनभद्र | ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की कृषि उत्पादकता बढ़ाने एवं सिंचाई सुविधाओं में सुधार हेतु हिण्डाल्को सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) द्वारा आईसीएआर मऊ (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, मऊ) के अनुसूचित जनजाति विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 150 किसानों को पानी की टंकी एवं पाइप वितरित किए गए। (Sonbhadra) हिण्डालको के मुखिया श्री समीर नायक के मार्गदर्शन में एंव कलस्टर हेड (एच.आर.) श्री जसबीर सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

विशिष्ट अतिथि श्री सागर सोनी कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृषि विकास के क्षेत्र में आई॰सी॰ए॰आर॰ मऊ एवं हिण्डाल्को सी॰एस॰आर॰ की यह पहल सराहनीय है, इससे विशेषकर अनुसूचित जनजाति के किसानों को कृषि उत्पादन में लाभ होगा। (Sonbhadra) हिण्डाल्को का कृषक विकास कार्यक्रम सदैव ही अनुकरणीय रहा है एवं प्रत्येक वर्ष विभिन्न कृषि बीजों का वितरण, कृषक प्रशिक्षण एवं सरकारी कृषि योजनाओं की जानकारी आदि के माध्यम से किसानो को लाभान्वित किया जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख श्री अनिल झा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आईसीएआर मऊ द्वारा प्रदान किए गये उच्च गुणवत्ता वाली पानी की टंकी व पाईप उपलब्ध कराना है, जिससे वह अपनी फसल के पैदावार में सुधार कर सके और अपनी आजीविका को बढ़ा सकें। (Sonbhadra) यह पहल टिकाऊ कृषि और ग्रामीण विकास को सहायता देने की हमारी प्रतिबद्वता का एक हिस्सा है।

हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी श्री सुभाषीश चक्रवर्ती ने अपने सम्बोधन में किसानों को अधिक से अधिक जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया एवं श्री रमाकान्त शर्मा द्वारा कृषि संबंधित योजनाओं से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी श्री राजेश सिंह ने किया। (Sonbhadra) कार्यक्रम को सफल बनाने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी श्री प्रदीप सोनी, श्री अरविन्द यादव, श्री अजय यादव, श्री रुद्र प्रताप, श्री अंकित दूबे एंव पूरी टीम का सरानीय योगदान रहा।

रिपोर्ट- सुनील ठाकुर

Exit mobile version