Sonbhadra News : सर्दी का सितम बढ़ने के साथ ही, जिले में जगह-जगह चोरों का तांडव शुरू हो चुका है। जिला मुख्यालय क्षेत्र में ताबड़तोड़ हुई चोरियों का अभी खुलासा हो पाता इससे पहले चोरों ने, ऊर्जाधानी के हब का दर्जा रखने वाले, अनपरा में थाने से चंद कदम की दूरी पर, दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया। थाने से सटे औड़ी मोड़ पर स्थित आर्यावर्त बैंक की लघु शाखा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और नकदी की चोरी की खबर शनिवार की सुबह, सामने आई तो लोगों में खलबली मच गई। मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Sonbhadra News : लघु शाखा खोलने पहुंचा कर्मचारी
चोरों ने बैंक में घुसने के लिए पास की एक गुमटी का ताला तोड़ा। उसमें रखे राड को निकाल कर बैंक के ताले और खिड़की को तोड़ दिया। इसके बाद वे अंदर घुस गए और बैंक में रखे प्रिंटर, बैटरी, इन्वर्टर, लेमिनेशन मशीन, इंटरनेट सेट और काउंटर में रखी नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी सुबह बैंककर्मियों को हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोग पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
Sonbhadra News : चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत
सोनभद्र जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत फैल गई है। पिछले कुछ दिनों में जिले के कई हिस्सों में चोरी की वारदातें हुई हैं। इनमें से कई वारदातों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
Sonbhadra News : जिला मुख्यालय पर ताबड़तोड़ चोरियां बन गई है चुनौती
जिला मुख्यालय पर विधायक के आवास के बाहर खड़ी दो बाईकों की चोरी का जहां अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, संत नगर महाल निवासी अनीता देवी और खटौली गांव में धीरज कुमार सिंह के घर से दुस्साहसिक तरीके से उड़ाए गए नगदी और जेवरातों के मामले में भी अभी कोई सफलता सामने नहीं आई है।इसके अलावा, खेतों पर सिंचाई के लिए लगाए गए पंपिंग सेट, सबमर्सिबल पंप, सेक्शन पाइप की चोरियों का भी सिलसिला बना हुआ है।जिला प्रशासन को चोरी की बढ़ती घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाने चाहिए।