Sonbhadra News: रेणुकूट दिनांक 13, जनवरी। शनिवार को देर रात हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह ने रेणुकूट रेलवे स्टेशन से लेकर रेणुकूट बस स्टैण्ड एवं आस-पास के राहगीरों, रेलवे स्टेशन पर ठंड में सोते ज़रूरतमंदों, ठंड से कांपते मुसाफिरों को कम्बल ओढ़ाकर उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी।
हिण्डाल्को के सौजन्य से देर रात हिण्डाल्को के उक्त अधिकारी जब पूरा नगर अपने घरों में रजाई में सो रहा था तो कम्बल लेकर निकले और जरूरतमंद लोगों, राहगीरों तथा ठंड से कांप रहे ट्रेन व बस के इंतजार में बैठे मुसाफिरों को कम्बल ओढ़ाकर उन्हें सर्द रात में गर्मी का एहसास कराया। (Sonbhadra News) इस दौरान लगभग 250 कम्बलों का वितरण किया गया। कम्बल पाकर ठंड में ठिठुर रहे लोगों ने उक्त अधिकारियों को दिल से दुआएं दीं। इस दौरान हिण्डाल्को के वरिष्ठ अधिकारी जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख श्री यशवंत कुमार, सुरक्षा प्रमुख कर्नल (सेoनिo) रोहित शर्मा, सुरक्षा प्रबंधक मेजर (सेoनिo) देवेन्द्र ओंकार, आदि मौजूद रहे।
ज्ञातव्य हो कि ठंड के प्रारंभ होते ही विगत दो माह से हिण्डाल्को प्रबंधन प्रतिदिन रेणुकूट रेलवे स्टेशन से लेकर मुर्धवा तक विभिन्न स्थानों पर जलावनी लकड़ी की भी व्यवस्था कर रहा है जिससे कि नगर के लोगों के साथ-साथ राहगीरों और यात्रियों को भी ठंड से बचाव में बहुत सहूलियत हो रही है।
Sonbhadra News: सर्द रात में ठिठुरते ज़रूरतमंदों को हिण्डाल्को के अधिकारियों ने ओढ़ाया कम्बल

WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now