Sonbhadra: हिण्डाल्को में पौधरोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने का लिया गया संकल्प

WhatsApp Image 2024 06 05 at 7.39.29 PM

Sonbhadra: रेणुकूट विकास के नाम पर जहां एक ओर कुछ लोग हाथों में कुल्हाड़ी लेकर तैयार खड़े हैं वहीं दूसरी ओर कुछ संस्थान ऐसे भी हैं जो पेड़ों के संरक्षण हेतु मुट्ठी बांधे बुलंद हैं। इन्हीं संस्थानों में से एक है हिण्डाल्को, जो सदैव पर्यावरण को लेकर सजग रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी हिण्डाल्को में विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त रखने के संकल्प के साथ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत हिण्डाल्को कॉलोनी परिसर में नवनिर्मित ग्रीन पार्क में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। (Sonbhadra) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के मुखिया श्री एन. नागेश ने कार्बन-डाई-ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने व प्राकृतिक संपदा के उपयोग के दौरान पर्यावरण संतुलन बनाए रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की नसीहत दी।

Sonbhadra

इस बार की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम- “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता’ (Land Restoration, Desertification And Drought Resilience)” है जिसका नारा है “हमारी भूमि- हमारा भविष्य, जिसके तहत आयोजित कार्यक्रम में हिण्डाल्को पर्यावरण विभाग के श्री अनिल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री एन. नागेश ने पिछले वर्ष संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए गए प्रयासों की व्यापक चर्चा की। उन्होंने प्लांट से लेकर कॉलोनी में पौधरोपण को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सभी से सहयोग और सुझाव की अपील की। (Sonbhadra) उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग में न लेने की सलाह दी तथा इसे पर्यावरण के लिए बेहद घातक बताया। (Sonbhadra) इस अवसर पर श्री अनिल सिंह द्वारा हिण्डाल्को के प्रबंध निदेशक श्री सतीश पाई द्वारा प्रेषित पर्यावरण संदेश को पढ़कर सुनाया गया। वहीं मंच संचालन लीगल विभाग की सुश्री अंजलि सिन्हा द्वारा बेहद कलात्मक अदाज़ में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी श्री जे.पी. नायक, श्री राजेश कपूर, श्री विवेक कुमार, श्री तापस चौधरी, श्री हिमांशु श्रीवास्तव, कर्नल (सेनि.) रोहित शर्मा व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ज्ञातव्य हो कि हिण्डाल्को, रेणुकूट में, विश्व पर्यावरण दिवस मात्र 5 जून तक सीमित न होकर बीते कई दिनों से जागरुकता उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। हमारे समूह के उद्देश्य “ग्रीनर, स्ट्रॉन्गर एंड स्मार्टर” की परंपरा को जीवंत रखते हुए संस्थान के विभिन्न प्लांटों जैसे– स्मेल्टर, एल्युमिना रिफाइनरी, फैब्रिकेशन, रॉ-मटेरियल व अन्य विभागों के कर्मचारियों के मध्य पर्यावरण संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन और पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हरियाली विकसित करने के सम्बंध में सामान्य जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। साथ ही कॉलोनी की महिलाओं को परिवर्तन टीम के माध्यम से घरेलू गीला कचरा, सूखा कचरा और खतरनाक कचरे के पृथक्करण के साथ-साथ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के बारे में जागरुक किया गया। पर्यावरण सप्ताह के दौरान गार्डेन विभाग की ओर से कॉलोनी में कई क्वार्टरों में पौधे लगाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।

रिपोर्ट- सुनील ठाकुर

Exit mobile version