Sonu Sood: इन दिनों एक्टर सोनू सूद अपनी फिल्म ‘फतेह’ का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में सोनू सूद ने बॉलीवुड पार्टियों के भी कुछ राज खोल दिए। क्या कहना है, इन पार्टियों के बारे में सोनू सूद का जानिए?
Sonu Sood: पार्टियों से नहीं मिलता काम
इंटरव्यू में सोनू सूद से पूछा गया कि वह बॉलीवुड पार्टियों के बारे में क्या सोचते हैं। (Sonu Sood) इस पर एक्टर का कहना है, ‘ मैं कैमरे के आगे एफर्ट करता हूं, मैं किसी के घर या पार्टी में जाकर क्यों कोई एफर्ट करूंगा। पार्टी करने से करियर नहीं बनता है। हो सकता है कि बॉलीवुड पार्टी में जाने से किसी का करियर बना होगा। फिर मैं तो ड्रिक नहीं करता, स्मोकिंग नहीं करता हूं, तो पार्टियों में नहीं जाता हूं। मैं इन पार्टियों में खुद को गुम सा महसूस करता हूं।’
दिखावा नहीं कर पाते हैं
सोनू (Sonu Sood) आगे इंटरव्यू में कहते हैं, ‘मैं जो हूं ही नहीं, उसका दिखावा नहीं कर पाता हूं। मुझे कई बॉलीवुड पार्टियां फेक यानी दिखावे वाली लगती हैं। इन्हीं पार्टियों में कई लोग कैमरे से ज्यादा अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं। हो सकता है कि ऐसा करने पर उनको किसी तरह का रिवॉर्ड मिलता हो।
फतेह के बाद साउथ में एक्टिव होंगे
बॉलीवुड के अलावा सोनू सूद ने साउथ की फिल्मों में भी अभिनय किया है, वह वहां एक बड़ा नाम हैं। सोनू सूद ने इंटरव्यू में बताया कि साउथ में कुछ फैंस ने उनका मंदिर ही बनवा दिया है। साउथ के दर्शक सोनू सूद (Sonu Sood) को अपने घर का सदस्य जैसा ही मानते हैं। आगे भी सोनू सूद की इच्छा साउथ की फिल्मों में काम करने की है। अभी वह अपना पूरा फोकस फिल्म ‘फतेह’ पर रखना चाहते हैं। फिल्म में उनके साथ हीरोइन के तौर पर जैकलिन फर्नांडिस हैं। फिल्म ‘फतेह’ में जैकलिन के सिंपल लुक की खूब तारीफ हो रही है।
ये भी पढे –सोनाक्षी के बाद अब सैफ-करीना पर बरसे कुमार विश्वास, कही ये विवादित बात