Chandauli: चंदौली जनपद में मिलावटी एवं अधोमानक खाद्य पदार्थों के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी चंदौली श्री चंद्र मोहन गर्ग के निर्देशानुसार तथा सहायक आयुक्त (खाद्य)-II श्री कुलदीप सिंह के निर्देशन में संचालित किया गया। (Chandauli) कुलदीप सिंह के निर्देशन में जनपद-चन्दौली में खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा अधोमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री के निर्माण व विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही/नमूना संग्रहण किया गया. (Chandauli) जनपद के विभिन्न कस्बों खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे चकिया, नौगढ़ एवं मुग़लसराय मे मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध निम्न रूप से नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जाँच हेतु प्रेषित किया गया है.

Chandauli: स्थान जहा से नमूना एकीकृत किया गया
नमूना किस्म
मुग़लसराय
- रियूज्ड कुकिंग आयल
नौगढ़ – आलोक कुमार खोया भंडार, जयमोहिनी - खोया
- क्रीम
- गाय का दूध
चकिया, सोनहुल, R. N. डेयरी
40 Kg छेना रसगुल्ला (संदूषित अस्वास्थ्यकर व चिंटायुक्त रसगुल्ला) विनष्ट कराया गया
जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी| (Chandauli) खाद्य कारोबारकर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक किया गया |
Also Read –Kanwar Yatra 2025: कांवड़ पथ पर सिर्फ भक्ति, नहीं दिखेंगी मांस-शराब की दुकानें: सीएम योगी का आदेश
टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II कुलदीप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के. एन. त्रिपाठी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण लालजीत यादव, अरबिन्द कुमार, मनोज कुमार गोंड सम्मिलित रहे |