Sshura Khan Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर बहुत ही जल्द खुशखबरी आने वाली है, जी हां! दरअसल उनके भाई अरबाज खान की पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं, जिस पर पक्की मुहर लग चुकी है। बता दें कि बॉलीवुड की गलियारों में काफी दिनों से बज बना हुआ है कि अरबाज खान की पत्नी शूरा खान मां बनने वालीं हैं, लेकिन अब तक इस कपल ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन अब शूरा खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है, आइए दिखाते हैं।

Sshura Khan Video: शूरा खान का बेबी बंप
अरबाज खान और शूरा खान के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है, इस गुड न्यूज की चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है, लेकिन अब तक अरबाज या फिर शूरा द्वारा इस खबर को कंफर्म नहीं किया है, वहीं शूरा खान जब भी अरबाज के साथ स्पॉट होती हैं तो वे ऐसे आउटफिट पहने नजर आतीं थीं, (Sshura Khan Video) जिसमें उनका बेबी बंप भी नजर नहीं आता, इस वजह से अब तक सोशल मीडिया पर शूरा खान की प्रेग्नेंसी को लेकर कयासबाजी ही चल रही है, लेकिन अब जाकर ये कयासबाजी हकीकत में बदल चुकी है, जी हां! क्योंकि शूरा खान का बेबी बंप नजर आ चुका है।
अरबाज खान की वाइफ शूरा खान को हाल ही में पपराजी द्वारा स्पॉट किया गया, इस दौरान वे शॉर्ट्स और लूज टॉप पहने नजर आईं, लेकिन इस वीडियो में उनका बेबी बंप भी साफ नजर आया। जी हां! शूरा खान आउटिंग के लिए निकली थीं, इस वीडियो में उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है, इतना ही नहीं उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आ रहा है। शूरा खान के इस वीडियो को देख अब लोगों को यकीन हो गया है कि अरबाज खान और शूरा खान जल्द ही माता पिता बनने वालें हैं। (Sshura Khan Video) इसी के साथ ही फैंस बधाईयां भी देने लगे हैं।

2023 में शूरा संग किया था निकाह
अरबाज खान ने 2023 में दिसंबर महीने में शूरा खान संग निकाह किया था। शूरा खान एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। शादी के डेढ़ साल बाद अरबाज और शूरा के घर किलकारियां गूंजने वालीं हैं। बता दें कि अरबाज खान का पहले से ही एक बेटा अरहान खान है, जो अरबाज की पहली बीवी मलाइका अरोड़ा से है।