Sultanpur News: राहुल गांधी के खिलाफ गवाही दर्ज, समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला

Sultanpur News: अपने बयानों की वजह से होने वाले मुकदमें में एक और मामला मंगलवार को सुल्तानपुर में जुड़ गया। समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में मंगलवार को गवाही दर्ज की गई। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तिथि नियत की है।

कोतवाली नगर के घरहा खुर्द गांव निवासी मो. अनवर ने वर्ष 2013 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद कोर्ट में दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि 24 अक्तूबर 2013 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में चुनावी सभा में कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर जिले के दंगा पीड़ित युवक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क साध रहे हैं। राहुल गांधी के इस बयान से परिवादी मो. अनवर की भावनाएं आहत हुई थी।

इसी मामले में मंगलवार को कोतवाली देहात थाने के असवा गांव निवासी राजाराम उपाध्याय की गवाही दर्ज की गई। उनकी गवाही पूरी होने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 26 नवंबर तिथि तय की है।

Exit mobile version